
प्रतीकात्मक तस्वीर
पुलवामा:
पुलवामा के पंजगाम में हुए आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद हुए है। आतंकियों के साथ सेना की ये मुठभेड़ कल शाम से चल रही थी।
सेना फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चला रही है ताकि इन आतंकियों के अगर कोई साथी छुपा है उसे भी भागने का मौका ना मिले। मारे गए आतंकी स्थानीय आतंकी संग्ठन हिजबुल मुजाहद्दीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान डोगरीपुरा के अशफाक अहमद डार, ताहब का इशफाक अहमद बाबा और बराव बंडियान के हसीब अहमद पहला उर्फ पल्ला के तौर पर हुई है।
सेना फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चला रही है ताकि इन आतंकियों के अगर कोई साथी छुपा है उसे भी भागने का मौका ना मिले। मारे गए आतंकी स्थानीय आतंकी संग्ठन हिजबुल मुजाहद्दीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान डोगरीपुरा के अशफाक अहमद डार, ताहब का इशफाक अहमद बाबा और बराव बंडियान के हसीब अहमद पहला उर्फ पल्ला के तौर पर हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुलवामा, पंजगाम, सेना आतंकी मुठभेड़, जम्मू कश्मीर, Jammu Kashmir, Pulwama, Jammu & Kashmir Encounter