विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2014

बाइक हादसे में जेएनयू के तीन छात्रों की मौत

बाइक हादसे में जेएनयू के तीन छात्रों की मौत
नई दिल्ली:

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल यूनिवर्सिटी कैंपस में डिवाइडर के बाद एक पेड़ से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के गया निवासी रवि सिंह चौधरी और रवि शंकर गुप्ता के तौर पर हुई है। तीसरे लड़के की पहचान संतोष के तौर पर हुई है, जो रांची का रहने वाला था। तीनों की उम्र 20 साल के आसपास थी। सभी विश्वविद्यालय में एमए (कोरिया भाषा) में पढ़ रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, बाइक चलाने वाले लड़के ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद पहले यह रोड डिवाइडर से और फिर एक पेड़ से टकरा गई। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और दो को पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने कहा कि एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, बाइक हादसा, जेएनयू छात्रों की मौत, JNU, JNU Bike Accident, JNU Students Killed