
यूपी समेत पांच राज्यों में प्रभावी प्रदर्शन के बाद आरएसएस की मीटिंग हो रही है.(फाइल फोटो)
कोयंबटूर:
आरएसएस की रविवार से यहां शुरू होने वाली तीन दिवसीय बैठक में आरएसएस की प्रांतीय इकाइयों के करीब 1400 निर्वाचित प्रतिनिधि और राज्य इकाइयों के प्रमुख हिस्सा लेंगे जिसमें विभिन्न संघ इकाइयों की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. आरएसएस के मीडिया प्रभारी मनमोहन वैद्य ने कोयंबटूर के बाहरी क्षेत्र स्थित बैठक स्थल अमृत विश्वविद्यालय में संवाददाताओं से कहा कि बैठक में 42 प्रांतों के 11 क्षेत्रों के प्रतिनिधि और सभी राज्यों की इकाइयों के प्रमुख हिस्सा लेंगे.
उन्होंने कहा कि आरएसएस महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्णय करने वाली शीर्ष निकाय है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रांत संघ के कार्य के विभिन्न क्षेत्रों पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा और स्वयंसेवक अपने अनुभव साझा करेंगे. वैद्य ने कहा कि बैठक के दूसरे दिन राष्ट्रीय मुद्दों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी और उसे पारित किया जाएगा.
बैठक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में भाजपा के प्रभावशाली प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा कि आरएसएस महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्णय करने वाली शीर्ष निकाय है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रांत संघ के कार्य के विभिन्न क्षेत्रों पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा और स्वयंसेवक अपने अनुभव साझा करेंगे. वैद्य ने कहा कि बैठक के दूसरे दिन राष्ट्रीय मुद्दों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी और उसे पारित किया जाएगा.
बैठक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में भाजपा के प्रभावशाली प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं