विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2011

सीवीसी नियुक्ति पर जिम्मेदारी स्वीकारी पीएम ने

जम्मू: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी, जिसमें अदालत ने मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर पीजे थॉमस की नियुक्ति को अवैध करार दे दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं। मनमोहन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।" ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय ने थॉमस की नियुक्ति को गुरुवार को अवैध ठहरा दिया था। सिंह उस तीन सदस्यीय समिति के सदस्य थे, जिसने इस पद के लिए थॉमस को चुना था। अन्य दो सदस्यों में केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज थीं। स्वराज ने थॉमस के चयन पर आपत्ति जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीवीसी, नियुक्ति, पीएम