कोलकाता:
जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन के लिए लाए गए अध्यादेश से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत नाराज़ हैं। ममता बनर्जी ने इस अध्यादेश को 'काला अध्यादेश' करार देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार जो अध्यादेश लेकर आई है, उससे लोगों की जमीन बंदूक की नोक पर ली जाएगी और जब तक वह जिंदा हैं तब तक किसी की जमीन इस अध्यादेश में बताए गए तरीकों से नहीं ली जा सकेगी।
ममता ने कहा कि नए अध्यादेश के तरीकों से जमीन का अधिग्रहण उनकी लाश के ऊपर से ही किया जा सकेगा। साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि देश में मोदी सरकार के आने के बाद से हालात इमरजेंसी के दौर से भी बदतर हो गए हैं और मोदी सरकार लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जमीन अधिग्रहण अध्यादेश, जमीन अधिग्रहण, ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, Black Ordinance, Land Acquisition Act, Land Bill Ordinance, Mamata Banerjee, Trinamool Congress, West Bengal