विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

पीएम नरेंद्र मोदी बोले सर्वे को मिली 'ऐतिहासिक प्रतिक्रिया', 90 फीसदी जनता नोटबंदी के साथ

पीएम नरेंद्र मोदी बोले सर्वे को मिली 'ऐतिहासिक प्रतिक्रिया', 90 फीसदी जनता नोटबंदी के साथ
पीएम नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के फैसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से कराए गए सर्वे के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. सर्वे में बताया गया है कि 90 फीसदी जनता नोटबंदी को सही मानती है. वहीं 92 प्रतिशत लोगों ने माना है कि करप्शन और कालाधन के खिलाफ नोटबंदी अच्छा कदम है. इस सर्वे में पांच लाख से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया था.66% लोगों का कहना है, इस फ़ैसले से प्रॉपर्टी, स्वास्थ्य सुविधाओं और उच्च शिक्षा को फायदा होगा. 48% ने माना है कि इस फैसले से कुछ दिक्कत है. लेकिन इतना चलेगा.  सर्वे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए 98 फीसदी लोगों ने माना है कि देश में काला धन है.

प्रधानमंत्री द्वारा इस मुद्दे पर जनता की प्रतिक्रिया मांगे जाने के एक दिन बाद पीएमओ ने बुधवार को यह जानकारी दी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सर्वेक्षण के नतीजों के साथ ट्वीट कर कहा, 'मैं इस सर्वेक्षण में ऐतिहासिक भागीदारी के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं. गहन विचारों और टिप्पणियों को पढ़ना संतोषजनक है'.
 
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपने लेख का लिंक साझा करते हुए कहा, 'ऐप सर्वेक्षण को अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली. रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने अपने विचार साझा किए'. इस सर्वेक्षण का परिणाम आईटी एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार शाम मंत्रिमंडल की बैठक में पढ़ा, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे 'लोगों का मूड पता चलता है. इस सर्वेक्षण के महज 24 घंटों में पांच लाख से अधिक लोगों ने भागीदारी की और अपने विचार रखे. यह किसी भी लिहाज से काफी बड़ी संख्या है. भारत में ऐसी नीति या राजनीतिक मुद्दों पर कोई जनमत सर्वेक्षण नहीं किया गया'. इस सर्वेक्षण में महज दो प्रतिशत लोगों ने सरकार की विमुद्रीकरण की पहल को 'बहुत खराब' करार दिया.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी ऐप, पीएम नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, विमुद्रीकरण, Narendra Modi App, PM Narendra Modi, Note Ban, Demonetisation