विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2011

स्टेडियम में नमाज पढ़ने पर भड़के ठाकरे

Mumbai: भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा अपने पाकिस्तानी समकक्ष को न्योता दिए जाने के बाद शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अब मोहाली स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम के नमाज अदा करने पर ऐतराज जताया है। ठाकरे ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है, पाकिस्तान टीम अपने कमरों में नमाज अदा कर सकती है, लेकिन मैदान पर ऐसा करके (मोहाली स्टेडियम में) उन्होंने धर्मयुद्ध का आह्वान किया है। शिवसेना प्रमुख ने कहा, टैंक, सेना, तोपखाना और मिसाइलें मोहाली में तैनात की गई हैं। क्या इनकी तैनाती महज मैच को लेकर है? ऐसी तैयारी तो अन्य मैचों के दौरान दिखाई नहीं देती। पाकिस्तानियों के लिए ही ऐसा क्यों होना चाहिए? गौरतलब है कि इससे पहले ठाकरे ने कहा था, यदि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और वहां के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी मैच देखने के लिए शांति के नाम पर बुलाए जाते हैं, तो कसाब और अफजल गुरु के साथ अन्याय क्यों किया जाना चाहिए। शिवसेना भारत-पाक क्रिकेट संबंधों का यह कहते हुए विरोध कर रही है कि भारतीय सैनिक सीमा पर पाकिस्तानी से लड़ते हुए शहीद हो रहे हैं और इसलिए हमारे देश को पड़ोसी देश के साथ संबंध कायम नहीं करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाल ठाकरे, क्रिकेट, विश्व कप 2011, मोहाली, पाकिस्तान टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com