जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल

जम्मू व कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा चौक पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमला किया. इस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए, हालांकि सीआरपीएफ के जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलवामा:

जम्मू व कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा चौक पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमला किया. इस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए, हालांकि सीआरपीएफ के जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Pfizer कोविड वैक्सीन अंतिम विश्लेषण में 95% प्रभावी, जल्द ही करेंगे मंजूरी के लिए आवेदन

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया यह घटना पुलवामा के काकपोरा इलाके में हुई. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में 12 नागरिक छर्रे लगने से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला, कहा- 'विकास है या विनाश'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. (इनपुट भाषा से भी)