विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

तेलंगाना के मंत्री ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

दिग्वजय सिंह ने करोड़ों रुपये के मियापुर भूमि घोटाले में मंत्री टी श्रीनिवास यादव की संलिप्तता का आरोप लगाया था

तेलंगाना के मंत्री ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
तेलंगाना के मंत्री टी श्रीनिवास यादव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
हैदराबाद: तेलंगाना के मंत्री टी श्रीनिवास यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दिग्वजय ने करोड़ों रुपये के मियापुर भूमि घोटाले में उनकी संलिप्तता का आरोप लगाया था.

पशुपालन मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, ‘‘दिग्विजय के आरोप मेरी छवि धूमिल करते हैं. मैं, मेरे समर्थक, मेरी पार्टी और मेरे परिवार के सदस्य सभी दिग्विजय की टिप्पणी से दुखी हैं.’’ महानकली के उप निरीक्षक एन रवि ने कहा कि उन्होंने मंत्री से शिकायत प्राप्त की है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. हम शिकायत पर कानूनी राय ले रहे हैं.’’ मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘मैं उन्हें (दिग्विजय को) कानूनी नोटिस भेज रहा हूं. आपराधिक मामला भी दायर कराया जाएगा. मैं उन्हें किसी परिस्थिति में नहीं छोड़ूंगा. मैं नुकसान की भरपाई के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग करने जा रहा हूं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
तेलंगाना के मंत्री ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com