विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2020

तेलंगाना सरकार ने जारी किया कर्मचारियों को जून महीने का पूरा वेतन देने का आदेश

तेलंगाना सरकार (Telangana Govt) ने बुधवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जून माह का पूरा वेतन एवं पेंशन देने का फैसला किया है.

तेलंगाना सरकार ने जारी किया कर्मचारियों को जून महीने का पूरा वेतन देने का आदेश
तेलंगाना की अर्थव्यवस्था में काफी हद तक सुधार दिखा है. (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

तेलंगाना सरकार (Telangana Govt) ने बुधवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जून माह का पूरा वेतन एवं पेंशन देने का फैसला किया है. इससे पहले COVID-19 के मद्देनजर तीन माह तक राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आंशिक वेतन ही दिया गया है. तेलंगाना सरकार ने 30 मार्च को मुख्यमंत्री, राज्य के कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और अन्य के वेतन में 75 प्रतिशत कटौती की घोषणा की.

आईएएस, आईपीएस और इस तरह के अन्य केन्द्रीय सेवाओं के अधिकारियों के वेतन में 60 प्रतिशत कटौती की गई. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों पर पड़े प्रभाव को देखते हुये यह कदम उठाया गया. इस दौरान चौथी श्रेणी के कर्मचारियों, ठेके और आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत जबकि सभी तरह के पेंशनभोगियों की पेंशन में 50 प्रतिशत कटौती की गई.

राज्य के बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया है कि जून से सामान्य भुगतान को शुरू कर दिया जायेगा. जून माह के ये भुगतान जुलाई 2020 में होंगे. इससे पहले मार्च से जून तक वेतन, पेंशन और अन्य सभी प्रकार के मानदेयों का भुगतान आंशिक तौर पर किया गया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने मंगलवार को कहा कि इस महीने के लिये पूरा वेतन दिया जायेगा. राज्य की अर्थव्यवस्था में काफी हद तक सुधार दिखा है.

VIDEO: बिहार की घर वापसी पर KCR का बड़ा बयान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com