विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2021

MLC चुनाव में पूर्व PM नरसिम्हा राव की बेटी को मिली जीत, BJP उम्मीदवार को हराया

वाणी देवी ने भाजपा (BJP) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं इस सीट से मौजूदा विधान परिषद सदस्य एन रामचंदर राव को हराया है. सूत्रों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी ने शनिवार रात को उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा. 

MLC चुनाव में पूर्व PM नरसिम्हा राव की बेटी को मिली जीत, BJP उम्मीदवार को हराया
विधान परिषद चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की बेटी को मिली जीत (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के टिकट पर विधान परिषद के लिए चुनाव लड़ रही पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) की बेटी वाणी देवी (Vani Devi) शनिवार को विजेता घोषित की गईं. उन्होंने महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है. 

वाणी देवी ने भाजपा (BJP) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं इस सीट से मौजूदा विधान परिषद सदस्य एन रामचंदर राव को हराया है. सूत्रों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी ने शनिवार रात को उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा. 

उल्लेखनीय है कि महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक सीठ और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक सीट के लिए 14 मार्च को मतदान कराया गया था. वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक सीट से टीआरएस प्रत्याशी और मौजूदा विधान परिषद सदस्य पल्ला राजेश्वर रेड्डी बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर अब भी मतगणना जारी है. 

वीडियो: झांसी में सिटी एसपी को बीजेपी नेताओं ने धक्का देकर गिराया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com