विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

सेल्फी लेते समय पहाडी़ से गिरा, नदी में डूबा, दोस्त बचाने के लिए कूदा लेकिन...

सेल्फी लेते समय पहाडी़ से गिरा, नदी में डूबा, दोस्त बचाने के लिए कूदा लेकिन...
प्रतीकात्मक तस्वीर
नासिक, महाराष्ट्र: नासिक के निकट वलेदवी नदी पर बने बांध पर सेल्फी ले रहे एक कॉलेज स्टूडेंट की नदी में गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपने दोस्त की जान बचाने के लिए जो युवक नदी में कूदा, उसकी भी जान चली गई।

शनिवार को नासिक जिले के निकट गोटी में एक डैम (बांध) पर 10 कॉलेज स्टूडेंट पिकनिक मनाने गए, जिस वक्त यह हादसा हुआ। वादीवहरे पुलिस स्टेशन के इंचार्च मनोहर पाटिल ने यह जानकारी दी। पिकनिक के दौरान 18 साल के जगन्नाथ चूलभार का सेल्फी लेते हुए अचानक बैलेंस लड़खड़ा गया और वह गिर गया। वह उस वक्त पहाड़ी पर खड़ा था।

पाटिल ने बताया, उसके दोस्त आजिंक्य भाओसाहेब गायकड़ ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगी दी लेकिन वे दोनों डूब गए। गायकड़ की आयु भी 18 वर्ष थी। गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और मछुआरों की सहायता से बॉडी बाहर निकालीं। दोनों शवों को नासिक के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पंचनामे के बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया जाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Selfie, Nashik, Maharashtra, महाराष्ट्र, नासिक, सेल्फी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com