विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2017

पैसे की खातिर 17 साल के लड़के को 5 फीट गहरे गड्ढे में दबाया, तमाशा समझ देखते रहे लोग

सुमित के पिता मामचंद ने एनडीटीवी इंडिया से कहा, 'उसके बेटे को अच्छे पैसों पर मजदूरी का लालच देकर कुराड़ गांव से ले गए थे.

पैसे की खातिर 17 साल के लड़के को 5 फीट गहरे गड्ढे में दबाया, तमाशा समझ देखते रहे लोग
सुमित के माता-पिता ने हत्या का आरोप लगाया है
पानीपत: हरियाणा के पानीपत के पास 17 साल के सुमित ने बीती 18 जून को साइकिल चलानी शुरू की और फिर वह हफ्तेभर तक रुका ही नहीं. गांववालों का कहना है कि करतब दिखाने वाले एक ग्रुप के साथ आए सुमित ने न केवल 7 दिन तक लगातार साइकिल चलाई बल्कि उसके बाद उसी ग्रुप के लोगों ने उसे पांच फीट गहरे गड्ढे में यह कहकर दबा दिया कि 24 घंटे बाद वह जिंदा निकल आएगा. लेकिन 25 जून की रात साढ़े 11 बजे सुमित बेहोशी की हालत में गड्ढे से निकाला गया औऱ अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. सुमित को गड्ढे में दबाने और जान लेने के आरोप में पुलिस ने एक FIR दर्ज की और चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामला 17 जून का है जब पानीपत के चुलकाणा गांव में कुछ लोग करतब दिखाने के लिए आए थे और उन्होंने इसके जरिए पैसे इकट्ठे किए. गांववालों का कहना है कि जब समित को गड्ढे में डाला गया तो उसके बाद ग्रुप के मुखिया ने उसे निकालने के लिए 11 हजार की मांग की. गांववालों ने इस तमाशे के लिए 8 हजार जमाकर कर बच्चे को बाहर निकालने को कहा, लेकिन ग्रुप के मुखिया 11 हजार की मांग पर अड़ा रहा. 
सुमित के पिता मामचंद ने एनडीटीवी इंडिया से कहा, 'उसके बेटे को अच्छे पैसों पर मजदूरी का लालच देकर कुराड़ गांव से ले गए थे. सुमित का भाई और नानी इस दौरान चुलकाणा गांव पहुंचे थे जब उसे दबाया गया था. उन्होंने भी सुमित को गड्ढे से निकालने की फरियाद की थी, लेकिन उन्हें पैसे का लालच देकर चुप करवा दिया गया.' अब जहां सुमित के माता-पिता इसे हत्या का मामला बता रहे हैं वहीं चुलकाणा गांव के लोग इस बात से डरे हुए हैं कि पुलिस इस मामले में उन्हें भी परेशान कर सकती है.

गांव के लोगों ने माना कि ऐसे खेल पहले भी होते रहे हैं, लेकिन सुमित के मामले में बहुत लापरवाही बरती गई. मामले की जांच कर रहे एसएचओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के करतबों की बात उन्होंने सुनी थी, लेकिन पहला मामला उनके सामने आया है जहां किसी की इस तरह मौत हुई हो. पुलिस इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है. करतब दिखाने वाले लोग सुमित के गांव कुराड़ के ही हैं जो चुलकाणा गांव से 40 किलोमीटर दूर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com