विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

जाते जाते ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का हमला, एक लंबे शिकायती पत्र में निकाली 'भड़ास'

उन्होंने कहा कि पार्टी "सकाम कर्म भोगियों" से भरी थी या "ऐसे व्यक्ति जो किसी के बारे नहीं सोचते सिवाए खुद के, ऐसे व्यक्ति जो अपनी सेवाओं के लिए मौद्रिक मुआवजा लेंगे और चुनाव समाप्त होते ही गायब हो जाएंगे. ”

जाते जाते ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का हमला,  एक लंबे शिकायती पत्र में निकाली 'भड़ास'
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari), जिन्होंने आज भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया, उन्होंने इस्तीफे के लंबे खुले पत्र में अपनी पूर्व पार्टी को किनारे कर दिया, इसमें उन्होंने लिखा "एक अत्यंत गहरी सड़ांध और बीमारी" ने तृणमूल कांग्रेस में जड़ जमा ली है और "वर्तमान में पार्टी के प्रभारी व्यक्ति इसे अपनी व्यक्तिगत जागीर के रूप में मान रहे हैं."

मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी सुवेंदु अधिकारी को तृणमूल (TMC) के उदय में एक बड़ी भूमिका निभाने का श्रेय जाता है. बंगाल चुनाव में महज चार महीने पहले वह भाजपा में शामिल हो गए. पिछले चुनाव में उन्होंने पार्टी सीटों की संख्या को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें "ममता बनर्जी अकेली पड़ जाएंगी": अमित शाह ने बंगाल रैली में तृणमूल नेता सुवेंदु अधिकारी का किया स्वागत

उन्होंने पत्र में किसी का नाम लिए बिना ममता बनर्जी द्वारा इस बार भाजपा की जबरदस्त चुनौती से लड़ने में मदद करने के लिए तैयार किए गए रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर अपना आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा, " पार्टी को 1 दिन में 1 व्यक्ति के योगदान से नहीं बनाया गया था. "उन्होंने इसे "बेहद दर्दनाक" कहा कि कुछ प्रभारी पार्टी को अपनी जागीर की तरह मान रहे थे. 

अधिकारी ने लिखा, "जिन लोगों की पीठ पर पार्टी बनाई गई थी, उन्हें अब बहुत दरकिनार, अपमानित और बहिष्कृत किया जा रहा है. उनके स्थान पर, व्यक्तियों ने अब बाहरी सहायता ली है, जिन लोगों को जमीनी हकीकत का ज्ञान नहीं है और बलिदान का कोई ज्ञान नहीं है,  यह बलिदान एक साझा लक्ष्य के लिए काम करता है जो हमारे सपनों का पश्चिम बंगाल बनाने के रूप में महत्वाकांक्षी है."

यह भी पढ़ें  बंगाल में TMC पर बरसे अमित शाह, बोले- क्षेत्रवाद की राजनीति से बाज आएं

उन्होंने कहा कि पार्टी "सकाम कर्म भोगियों" से भरी थी या "ऐसे व्यक्ति जो किसी के बारे नहीं सोचते सिवाए खुद के, ऐसे व्यक्ति जो अपनी सेवाओं के लिए मौद्रिक मुआवजा लेंगे और चुनाव समाप्त होते ही गायब हो जाएंगे. ”

अधिकारी ने लिखा कि उन्होंने तृणमूल छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि इसने लोगों के जनादेश को धोखा दिया था. उन्होंने लिखा, "मैंने तृणमूल नहीं छोड़ी है ... यह तृणमूल ही है जिसने अपने आदर्शों को सेवा के बजाय सत्ता की निरंतर खोज में पीछे छोड़ दिया है."

शाह की मौजूदगी में तृणमूल नेता सुवेंदु अधिकारी BJP में हुए शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com