श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के ट्राल क्षेत्र में संदिग्ध आतंकियों ने एक सरपंच और उसके बेटे की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग सरपंच गुलाम नबी मीर के घर में घुसे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने सरपंच और उनके बेटे को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही सरपंच की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
चार दिन के भीतर सरपंच की हत्या का यह दूसरा मामला है। इस क्षेत्र में 24 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में इन घटनाओं के बाद से प्रशासन सकते में है और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, सरपंच की हत्या, ट्राल, सरपंच के बेटे की हत्या, Congress, Jammu And Kashmir, Sarpanch, Sarpanch Shot Dead, Tral