विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

यूएई में तीन भारतीयों की मौत पर सुषमा स्वराज ने अफसरों को दिए निर्देश

यूएई में तीन भारतीयों की मौत पर सुषमा स्वराज ने अफसरों को दिए निर्देश
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह डीजल टैंक में आग लगने से तीन भारतीयों की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस की जांच पर नजर रखें.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘दुबई में महावाणिज्य दूतावास ने मुझे तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेंद्र सिंह की दुखद मौत के बारे में जानकारी दी. ये सभी शारजाह में डीजल टैंक का कारोबार करने वाली अल-अमीर कंपनी के कर्मचारी थे. ऐसा लगता है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संदेवना है. हमारा दूतावास सभी मदद और सहायता देगा.’’ सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने वहां अपने मिशन से पुलिस की जांच पर नजर रखने को कहा है.’’ खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शारजाह पुलिस ने इन मौतों के पीछे किसी आपराधिक कृत्य को खारिज करने के लिए जांच शुरू की है. ये घटना अल शजा इलाके की है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूएई, तीन भारतीयों की मौत, सुषमा स्वराज, UAE, Three Indians Died, Sushma Swaraj