विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

एसएमएस के जरिए रेल कर्मियों को बर्थडे विश करेंगे सुरेश प्रभु

एसएमएस के जरिए रेल कर्मियों को बर्थडे विश करेंगे सुरेश प्रभु
सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और एक ट्वीट पर मदद पहुंचाने जैसी पहल के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु अब एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। वे रेल कर्मियों को उनके जन्मदिन पर एसएमएस के जरिए बधाई देंगे। रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

डेटा कलेक्शन का काम जारी
रेल मंत्रालय सभी रेल कर्मियों के जन्मदिन और फोन नंबर का डेटा जुटा रहा है। मैसेजेस भेजने के लिए रेल मंत्रालय ने एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया है, इस सॉफ्टवेयर में डेटा फीड करने के बाद रेल कर्मी के जन्मदिन पर प्रभु का बधाई संदेश आएगा।

1 दिसंबर से शुरू होगा सिस्टम
रेल मंत्रालय की ओर से यह सिस्टम 1 दिसंबर से शुरू होगा। इस नई व्यवस्था को शुरू करने के पीछे रेल मंत्रालय का मकसद टीम स्पिरिट को बढ़ावा देना है। इससे कर्मियों में अपनापन बढ़ेगा। बधाई देने के अलावा रेलवे को बेहतर बनाने की दिशा में रेल कर्मी के योगदान के लिए प्रभु उन्हें धन्यवाद भी देंगे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश प्रभु, रेल मंत्रालय, जन्मदिन पर बधाई, Suresh Prabhu, Rail Ministry, Birthday Wishes