
RS भोगरा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सन् 2002 में गुजरात का मामला
भगौरा को ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया था
हाईकोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था
2002 के गुजरात के बिलकिस बानो रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दोषी करार पुलिस अफसर आरएस भगोरा, चार अन्य पुलिस अफसर व दो डाक्टरों की याचिका पर सुनवाई हुई.
वेकेशन बेंच ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया था. याचिका में बॉम्बे हाईकोर्ट के दोषी करार देने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पहले ही भगौरा जेल से रिहा हो चुका है क्योंकि वो सजा काट चुका है. इसलिए मामले में कोई अर्जेंसी नहीं हैफिलहाल हाईकोर्ट के दोषी करार देने के फैसले पर रोक नहीं लगाएंगे.
भगौरा को ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया था लेकिन हाईकोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था. हालांकि कोर्ट ने जितनी सजा काटी, उसे काफी बताया था और 15 हजार का जुर्माना किया था. भगौरा ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं