
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट इस याचिका को पूर्व में ही ख़ारिज कर चुका है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आनंद राय का आरोप है कि PET में भी व्यापम की तरह घोटाला हुआ है
डा. राय ने व्यापम घोटाला उजागर करने में अहम भूमिका निभाई
PMT की तरह PET फर्जी तरीके से पास करने वालों की पहचान हुई
इससे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा था कि इस मामले में पूर्व में फैसले पारित हो चुके हैं. लिहाजा,नए सिरे कोई हस्तक्षेप करने का कारण नहीं दिखता.
व्यापम घोटाले के विसलब्लोअर डा. आनंद राय की याचिका में कहा गया है कि पीएमटी की तरह पीईटी फर्जी तरीके से पास करने वालों की पहचान हुई. अधिकारियों के नाम भी उजागर हुए, लेकिन एसटीएफ ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में मामला सीबीआई के पास चला गया, उसने भी पड़ताल शुरू नहीं की. कोर्ट से मांग की थी कि मामले में सीबीआई को जांच शुरू करने के लिए आदेश दिया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Supreme Court (SC), Activists Demand, Public Interest Litigation, CBI Investigation, प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट, व्यापमं और पीएमटी घोटाले, सुप्रीम कोर्ट, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, व्यापम घोटाले