विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

सुप्रीम कोर्ट पहचान पत्रों की प्रमाणिकता के मामले की सुनवाई के लिए तैयार

सुप्रीम कोर्ट पहचान पत्रों की प्रमाणिकता के मामले की सुनवाई के लिए तैयार
नई दिल्ली: किसी भी सरकारी जगहों में प्रवेश के पहले पहचान पत्रों की प्रमाणिकता की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। चीफ़ जस्टिस की बेंच ने एटर्नी जनरल मुकुल रोहातगी से कहा कि मामले पर विचार कर अगले हफ़्ते तक जवाब दें। पेशे से कारोबारी एक याचिकाकर्ता रविकांत सिंह का कहना है कि लोग पेनकार्ड, आधार कार्ड जैसे सरकारी पहचान पत्रों की फोटोकॉपी लेकर किसी भी सरकारी जगह पर बिना प्रमाणिकता की जांच के चले जाते हैं जो सुरक्षा दृष्टिकोण से गंभीर मामला है।

याचिका में मांग की गयी है कि ऐसा तरीका तैयार किया जाए ताकि पहचान पत्रों की जांच के बाद ही कोई एयरपोर्ट आदि जगहों के अन्दर जा सके। अगले हफ्ते मामले की सुनवाई होगी जब एटर्नी जनरल इस मुद्दे पर अपना जवाब देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, पहचान पत्र की प्रमाणिकता, एटर्नी जनरल, Supreme Court, Identity Cards, Attorney General
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com