शशि थरूर के साथ सुनंदा पुष्कर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर के दोस्त संजय दीवान, घरेलू कर्मचारी नारायण सिंह और ड्राइवर बजरंगी के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाज़त दे दी है। पुलिस को जिन सवालों के जवाब पूछताछ में नहीं मिले उनमें -
1 - संजय दीवान अपनी मुंबई यात्रा कैंसिल कर मौका-ए-वारदात पर क्यों गये?
2 - सुनंदा को देखे बगैर उन्होंने डॉ. रजत मोहन को क्यों बुलाया?
3 - दीवान ने घटना के वक्त इस्तेमाल मोबाइल अभी तक नहीं दिया।
4 - तीनों ने मेहर तरार और थरूर के रिश्तों की बात छुपाई।
5 - सुनंदा की चोट के बारे में नहीं बताया।
6 - घटना के वक्त होटल में पावर कट की बात छिपाई।
7 - 15 जनवरी को शशि थरूर के लोधी स्टेट के घर में निर्माण कार्य पूरा हो चुका था जबकि तीनों ने पुलिस को बताया कि सुंनदा 15 जनवरी के बाद होटल लीला पैलेस में इसलिए रुकीं क्योंकि घर में काम चल रहा था।
8 - सुनंदा 17 जनवरी को शशि थरूर के खिलाफ प्रेसवार्ता कर जिस खुलासे की बात कर रही थीं उसकी जानकारी इन तीनों ने नहीं दी।
पुलिस ने ये भी बताया कि इससे पहले शशि थरूर के निजी सचिव एस.के. शर्मा और एक दोस्त समेत तीन लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। कोर्ट ने मीडिया को सुनवाई से दूर रखने की भी बात मान ली है। पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि कोर्ट की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर ही पॉलीग्राफ टेस्ट किया जायेगा और एक्सपर्ट से बात करके टेस्ट की तारीख तय की जायेगी।
1 - संजय दीवान अपनी मुंबई यात्रा कैंसिल कर मौका-ए-वारदात पर क्यों गये?
2 - सुनंदा को देखे बगैर उन्होंने डॉ. रजत मोहन को क्यों बुलाया?
3 - दीवान ने घटना के वक्त इस्तेमाल मोबाइल अभी तक नहीं दिया।
4 - तीनों ने मेहर तरार और थरूर के रिश्तों की बात छुपाई।
5 - सुनंदा की चोट के बारे में नहीं बताया।
6 - घटना के वक्त होटल में पावर कट की बात छिपाई।
7 - 15 जनवरी को शशि थरूर के लोधी स्टेट के घर में निर्माण कार्य पूरा हो चुका था जबकि तीनों ने पुलिस को बताया कि सुंनदा 15 जनवरी के बाद होटल लीला पैलेस में इसलिए रुकीं क्योंकि घर में काम चल रहा था।
8 - सुनंदा 17 जनवरी को शशि थरूर के खिलाफ प्रेसवार्ता कर जिस खुलासे की बात कर रही थीं उसकी जानकारी इन तीनों ने नहीं दी।
पुलिस ने ये भी बताया कि इससे पहले शशि थरूर के निजी सचिव एस.के. शर्मा और एक दोस्त समेत तीन लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। कोर्ट ने मीडिया को सुनवाई से दूर रखने की भी बात मान ली है। पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि कोर्ट की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर ही पॉलीग्राफ टेस्ट किया जायेगा और एक्सपर्ट से बात करके टेस्ट की तारीख तय की जायेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुनंदा पुष्कर, पटियाला हाउस कोर्ट, सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला, पॉलीग्राफ टेस्ट, Sunanda Pushkar, Patiala House Court, Sunanda Pushkar Murder Case, Polygraph Test