विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2013

सुदीप्तो के परिजनों ने की राज्यपाल से मुलाकात, लगाई न्याय की गुहार

कोलकाता: कोलकाता में लेफ्ट के छात्र संगठन एसएफआई के नेता सुदीप्तो गुप्ता की मौत पर बवाल बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को परिजनों ने राज्यपाल एमके नारायणनन से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।

सुदीप्तो के पिता प्रणब कुमार गुप्ता ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की।

बता दें कि मंगलवार को विरोध प्रदर्शन में शामिल सुदीप्तो की मौत हो गई थी। जहां सुदीप्तो के साथियों का कहना है कि पुलिस की ज्यादतियों की वजह से सुदीप्तो को चोटें आईं जिसकी वजह से वह मर वहीं पुलिस और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार का कहना है कि सुदीप्तो की मौत महज एक दुर्घटना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीपीएम, कोलकाता, ममता बनर्जी, एसएफआई, छात्र नेता की हत्या, सुदीप्त गुप्ता, CPM, Kolkata, Left, Mamata Banerjee, SFI, Student Leader Killed, Sudipta Gupta, Students' Federation Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com