
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि गौरक्षा के नाम पर हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि वध के लिए पशु बाजार से पशुओं की खरीद-बिक्री पर रोक संबंधी हालिया अधिसूचना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सरकार सभी विचारों को ध्यान में रखकर फैसला करेगी.
उन्होंने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि गौरक्षा हमारे नीतिनिर्देशक सिद्धांतों का हिस्सा है. हम किसी के खाने की आदतों पर नियंत्रण नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि यह भी वास्तविकता है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा गाय की पूजा करता है. सरकार सभी विचारों को ध्यान में रखकर कोई फैसला करेगी.
गौरक्षा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही हिंसा के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट भाषा से)
मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि वध के लिए पशु बाजार से पशुओं की खरीद-बिक्री पर रोक संबंधी हालिया अधिसूचना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सरकार सभी विचारों को ध्यान में रखकर फैसला करेगी.
उन्होंने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि गौरक्षा हमारे नीतिनिर्देशक सिद्धांतों का हिस्सा है. हम किसी के खाने की आदतों पर नियंत्रण नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि यह भी वास्तविकता है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा गाय की पूजा करता है. सरकार सभी विचारों को ध्यान में रखकर कोई फैसला करेगी.
गौरक्षा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही हिंसा के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं