विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2012

मुंबई : तेजरफ्तार कार ने कुचला वृद्ध को, दो कॉन्सटेबल भी घायल

मुंबई : तेजरफ्तार कार ने कुचला वृद्ध को, दो कॉन्सटेबल भी घायल
दक्षिणी मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में सुबह 7:30 बजे यह हादसा हुआ। कार को जब्त कर लिया गया है, और चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई में एक तेजरफ्तार कार से कुचलकर 74-वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई है, जबकि दो पुलिस कॉन्सटेबल गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। बताया जाता है कि कार का चालक संभवतः एक किशोर था।

दक्षिणी मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे यह हादसा हुआ, जिसके बाद कार को जब्त कर लिया गया है, और चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चालक का यह जानने के लिए मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा कि कहीं वह गाड़ी चलाते वक्त शराब के नशे में तो नहीं था। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Man Dies In Accident, Mumbai Car Accident, तेजरफ्तार कार ने कुचला वृद्ध को, कार से कुचलकर मौत, सड़क हादसे में मौत, मुंबई में कार हादसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com