विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

सोमालियाई लुटेरों ने 11 भारतीयों को मुक्त किया

New Delhi: सोमालियाई लुटेरों ने एक साल पहले अगवा किए गए एक जहाज के चालक दल 11 भारतीय सदस्यों को मुक्त कर दिया है। लुटेरों ने पिछले साल 11 अप्रैल को सीचेल्स के नजदीक एमवी रैक एफ्रिकैना जहाज को अगवा कर लिया था और उसके 23 सदस्यीय चालक दल को बंधक बना लिया था। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि मुक्त किए गए सभी सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें एक स्पेनिश नौसेना जहाज से स्वदेश भेजा लाया रहा है। वेबसाइट 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक लुटेरे अब भी सात जहाजों पर सवार कुल 79 भारतीयों को बंधक बनाए हुए हैं। कहा जा रहा है कि एक अन्य अपहृत जहाज एमवी स्वेज के साथ बंधक बनाए गए छह अन्य भारतीयों को भी मुक्त कराए जाने के लिए बातचीत चल रही है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिन सदस्यों को मुक्त किया गया है, उन्हें मुक्त कराने के लिए कोई फिरौती दी गई है अथवा नहीं।  इधर, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की सरकार सोमालियाई लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए भारतीयों को मुक्त कराने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है। इसी मुद्दे पर बुधवार को विपक्ष ने लोकसभा से बहिर्गमन किया था। दूसरी ओर विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का कहना है कि भारतीयों की मुक्ती के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लुटेरों द्वारा पिछले साल बंधक बनाए गए 215 भारतीयों में से 136 को पहले ही रिहा कर दिया गया है। पिछले महीने भारतीय महासागर में 28 संदिग्ध सोमालियाई लुटेरे पकड़े गए थे, जिन्हें बाद में भारतीय पुलिस को सौंप दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, लुटेरे, 11 भारतीय मुक्त