विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

यमन के तट पर सोमालिया से आए 42 लोगों को शरण की जगह मिली मौत

यमन के तट पर सोमालिया से आए 42 लोगों को शरण की जगह मिली मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
होदिदा (यमन): सोमालिया से सूडान जाने की कोशिश कर रहे शरणार्थियों को शरण मिलने से पहले यमन में मौत मिली. सेना ने 42 लोगों को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया. इन शरणार्थियों में महिलाएं और बच्चे भी थे. यमन के शिया विद्रोहियों के मुताबिक हमला सउदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कराया. शरणार्थी यमन से सूडान पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.

सोमालिया के शरणार्थियों से भरी हुई एक नाव में यमन के तट पर खुले आम हुई गोलीबारी में 42 लोगों की मौत हो गई. यमन के शिया विद्रोहियों ने इस हमले का आरोप सउदी नेतृत्व वाले गठबंधन पर लगाया है. नेतृत्व ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.

इस हमले में बचे यमन के एक तस्कर ने बताया कि नाव सोमालिया के शरणार्थियों से भरा हुआ था, जिसमें महिलाएं और बच्चे थे. शरणार्थी यमन से सूडान पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, Somalia, शरणार्थी, Refugee, यमन, 42 शरणार्थियों की हत्या, 42 Refugees Shot Dead, सूडान, Sudan, Sudan And Yemen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com