नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने बुजुर्गों से लूट की 70 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके शातिर बदमाशों के एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश राह चलते अकेले बुजुर्गों को 'नमस्ते' कहकर अपना निशाना बनाते थे. जिस किसी को भी इन्होंने नमस्ते किया, समझो वो लूट गया. गिरफ्तार हुए अपराधियों में नसीमुद्दीन, नईम, साकावत और गुलज़ार शामिल हैं.
इस गैंग के निशाने पर वैसे बुजुर्ग होते थे, जो गाड़ी में अकेले सफर कर रहे होते थे. 'नमस्ते गैंग' का वारदात करने का तरीका अनोखा था. सबसे पहले ये उस गाड़ी का पीछा करते जिसमे कोई बुजुर्ग अकेला होता था. इसके बाद गैंग का एक मेंबर गाड़ी चला रहे बुजुर्ग को नमस्ते कहता था. बुजुर्ग को लगता था कि कोई उसका जानकार है, और वो गाड़ी रोक लेता था. मौका पाकर ये शातिर बदमाश उस गाड़ी में सवार हो जाते थे और कहते थे कि वो खतरनाक कंझावला गैंग के मेंबर हैं और फिर बुजुर्ग को लूट लेते थे.
लूट की ये वारदात दिनदहाड़े की जाती थी. लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से पुलिस भी परेशान हो गई थी. तभी पुलिस को पता चला कि इस गैंग के कुछ लोग दिल्ली के पंजाबी बाग़ इलाके में आने वाले हैं. पुलिस ने जाल बिछाया और एक एनकाउंटर के बाद इस गैंग के चार बदमाशों को धर दबोचा.
जब इनसे पूछताछ हुई तो पता चला कि लूट के पैसों से ये बदमाश आलीशान जिंदगी जी रहे थे. ये कभी ऑडी कार से घूमते थे, कभी BMW से तो कभी रेंज रोवर से. पुलिस ने इनके पास से दो स्कूटी, 3 पिस्तौल और लूटे गए सामान भी बरामद किया है. पुलिस अब गैंग के बाकी बदमाशों की तलाश कर रही है.
इस गैंग के निशाने पर वैसे बुजुर्ग होते थे, जो गाड़ी में अकेले सफर कर रहे होते थे. 'नमस्ते गैंग' का वारदात करने का तरीका अनोखा था. सबसे पहले ये उस गाड़ी का पीछा करते जिसमे कोई बुजुर्ग अकेला होता था. इसके बाद गैंग का एक मेंबर गाड़ी चला रहे बुजुर्ग को नमस्ते कहता था. बुजुर्ग को लगता था कि कोई उसका जानकार है, और वो गाड़ी रोक लेता था. मौका पाकर ये शातिर बदमाश उस गाड़ी में सवार हो जाते थे और कहते थे कि वो खतरनाक कंझावला गैंग के मेंबर हैं और फिर बुजुर्ग को लूट लेते थे.
लूट की ये वारदात दिनदहाड़े की जाती थी. लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से पुलिस भी परेशान हो गई थी. तभी पुलिस को पता चला कि इस गैंग के कुछ लोग दिल्ली के पंजाबी बाग़ इलाके में आने वाले हैं. पुलिस ने जाल बिछाया और एक एनकाउंटर के बाद इस गैंग के चार बदमाशों को धर दबोचा.
जब इनसे पूछताछ हुई तो पता चला कि लूट के पैसों से ये बदमाश आलीशान जिंदगी जी रहे थे. ये कभी ऑडी कार से घूमते थे, कभी BMW से तो कभी रेंज रोवर से. पुलिस ने इनके पास से दो स्कूटी, 3 पिस्तौल और लूटे गए सामान भी बरामद किया है. पुलिस अब गैंग के बाकी बदमाशों की तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नमस्ते गैंग, Namaste Gang, बुजुर्गों से लूट, Elderly People Looted, दिल्ली पुलिस, Delhi Police, लुटेरे गिरफ्तार, Robbers Arrested