विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

इशरत मामले में एसआईटी ने जब्त किए दस्तावेज

अहमदाबाद: मुंबई की किशोरी इशरत जहां और तीन अन्य के वर्ष 2004 में हुए मुठभेड़ की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में छापा मारने के बाद कुछ कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दस्तावेज जब्त किए। एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि तीन मार्च को मेघनीनगर स्थित लेबोटरी में छापा मारा गया। उसने बताया कि एसआईटी अधिकारियों ने कुछ कंप्यूटर हार्ड डिस्क ड्राइव और इशरत मामले से जुडे कुछ दस्तावेज जब्त किए और अब वह इसकी जांच कर रहा है। इस विश्लेषण के बाद लेबोरेटरी के कुछ अधिकारियों से आने वाले दिनों में पूछताछ की जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशरत, एसआईटी, जब्त, दस्तावेज