प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने गुजरात के समुद्री तट पर पाकिस्तानी मछुआरों की एक नाव जब्त की, जिस पर नौ लोग सवार थे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी शनिवार को दी गई. आईसीजी के बयान में कहा गया है, "तटरक्षकों का जहाज नियमित गश्त पर था, उसी दौरान पाकिस्तानी मछुआरों की एक नाव पकड़ी गई, जिस पर नौ लोग सवार थे. वे हमारे जलक्षेत्र में मछली पकड़ने आए थे. यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे की है."
बयान में कहा गया है, "उस नाव को जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) ले जाया गया. नाव और उस पर सवार लोगों को आगे पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया." पाकिस्तान के शाह बंदर तट से लाई गई इस नाव पर लगभग 30 किलो मछलियां थीं. नाव पर 'कराची पाकिस्तान' लिखा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बयान में कहा गया है, "उस नाव को जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) ले जाया गया. नाव और उस पर सवार लोगों को आगे पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया." पाकिस्तान के शाह बंदर तट से लाई गई इस नाव पर लगभग 30 किलो मछलियां थीं. नाव पर 'कराची पाकिस्तान' लिखा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय तटरक्षक, Indian Coast Guard, गुजरात, Gujarat, समुद्री तट, Seashore, जब्त, Seized, पाकिस्तानी नाव, Pakistani Boat