विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

अबोहर : बीएसएफ ने भारत और पाकिस्तान सीमा के पास जब्त की 4.6 किग्रा हेरोइन

अबोहर : बीएसएफ ने भारत और पाकिस्तान सीमा के पास जब्त की 4.6 किग्रा हेरोइन
प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के अबोहर क्षेत्र में 4.6 किग्रा हेरोइन बरामद की है. बीएसफ के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ ने यह हेरोइन गजनीवाला सीमा चौकी के पास जब्त की गई. सुरक्षा बलों ने सुरक्षा बाड़ के पास एक जगह मिट्टी खुदी हुई पाई.

अधिकारियों ने कहा कि इसे लेकर एक विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसमें 9 पैकेट (करीब 4.6 किग्रा) हेरोइन जब्त की गई. हेरोइन को खेतों में छिपाया गया था. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 23 करोड़ रुपये हैं. पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से लगी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबोहर, Abohar, बीएसएफ, BSF, पंजाब, Punjab, जब्त, Seized, हेरोइन, Heroin