विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टरों की टीम गठित, आज आएगी रिपोर्ट

Siddharth Shukla Death: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. विसरा फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा. हिस्टोपैथोलॉजिकल स्टडी भी की जाएगी.

सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टरों की टीम गठित, आज आएगी रिपोर्ट
Siddharth Shukla Death: आज शुक्रवार को आएगी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट. (फाइल फोटो)
मुंबई:

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत (Siddharth Shukla Death) के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया को वीडियो में रिकॉर्ड किया जाएगा. मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आज शुक्रवार को आ जाएगी. अस्पताल सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को उनके परिवार द्वारा सुबह करीब साढ़े दस बजे कूपर अस्पताल लाया गया. जांच में पता चला कि उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव को रात को पोस्टमार्टम सेंटर में रखा जाएगा और सुबह नौ बजे शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आज शुक्रवार को मिलने की उम्मीद है.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर इस लड़की का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोलीं- नहीं टूट सकती सिडनाज की जोड़ी- देखें Video

सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया. सिद्धार्थ एक लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता थे. उन्होंने लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो 'बालिका वधू' में अपनी भूमिका से उम्दा टीवी अभिनेता की पहचान कमाई थी. वह 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.

हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. मुंबई में जन्मे अभिनेता के परिवार ने अपनी जनसंपर्क टीम के माध्यम से एक बयान जारी कर मीडिया से हद में रहने के लिए कहा और अनुरोध किया कि परिवार और प्रियजनों को सिद्धार्थ की आत्मा के लिए प्रार्थना करने दें.

बयान में कहा गया, "हम सभी दर्द में हैं. हम आपके जैसे ही हैरान हैं और हम सभी जानते थे कि सिद्धार्थ एक निजी व्यक्ति थे, इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें और कृपया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें."

सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की. बाद में वह 'जाने पहचानने से... ये अजनबी', 'लव यू जिंदगी' जैसे शो में नजर आए, लेकिन 'बालिका वधू' ने उन्हें मशहूर कर दिया था.

हिमांशी खुराना ने शहनाज गिल के लिए किया ट्वीट तो फैन्स बोले 'हम आपसे भीख मांगते हैं...'

'बिग बॉस 13' के अलावा, सिद्धार्थ शुक्ला ने 'झलक दिखला जा 6' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' सहित अन्य रियलिटी शो में भाग लिया था. 2014 में, सिद्धार्थ शुक्ला ने करण जौहर द्वारा निर्मित 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com