विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- महिला सशक्तिकरण के लिए समाज व सरकार मिलकर काम करें

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- महिला सशक्तिकरण के लिए समाज व सरकार मिलकर काम करें
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज और सरकार दोनों को महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना होगा. विधानसभा परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को चौहान ने कहा, "भारत में बेटियों, बहनों और माताओं को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है. नारी का सम्मान करना भारत की संस्कृति है. केवल एक दिन महिला दिवस को मनाने से बेहतर है कि हर दिन महिलाओं के सम्मान को समर्पित होना चाहिए."

चौहान ने कहा, "आज भी समाज पुरुष प्रधान है. पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की स्थिति बेहतर बनाने के लिए महिलाओं को हर क्षेत्र में नेतृत्व देना जरूरी है. उन्हें स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. आज वे पूरी दक्षता से प्रशासन चला रही है. पुलिस विभाग सहित अन्य सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है."

मुख्यमंत्री ने नशे को अपराधों की जड़ बताते हुए कहा कि केवल कानून बनाकर नशामुक्ति नहीं हो सकती. सबको धीरे-धीरे संकल्पबद्ध होना होगा तभी प्रदेश पूरी तरह नशामुक्त होगा. सरकार और समाज दोनों को साथ-साथ चलना होगा. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूर्णता प्रतिबद्ध है. विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा ने वैश्विक परिदृश्य की चर्चा करते हुए कहा कि 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' भारत की संस्कृति को पहचानने और बचाने की पहल है. महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में बेटियों के लिए कई अनूठी योजनाएं शुरू की गई हैं.

मुख्यमंत्री ने 'जाग सखी पुस्तिका', 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के ब्रॉशर और पोषण कैलेंडर का विमोचन किया. अतिथियों को प्रतीक स्वरूप पोषण किट प्रदान किया गया. इस अवसर पर महिलाओं, बच्चों को उत्पीड़न से बचाने के प्रयास के लिए दिया जाने वाला एक लाख रुपये का रानी अवंतीबाई वीरता पुरस्कार ग्वालियर की अभिरुचि श्रीवास्तव को दिया गया. इसी तरह महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़े मुद्दों पर विशेष योगदान के लिए एक लाख रुपये का विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण पुरस्कार होशंगाबाद के डॉ. यूके शुक्ला को प्रदान किया गया. सतना के मास्टर अक्षत झा को बेटियों को बचाने के प्रयासों पर आधारित फिल्म बनाने के लिए सम्मानित किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, Shivraj Singh Chauhan, महिला सशक्तिकरण, Women Empowerment