विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2020

मुंबई पर कमेंट को लेकर शिवसेना MLA सरनाइक ने कंगना रनौत और केंद्र सरकार पर साधा निशाना..

प्रताप सरनाइक ने कंगना के कमेंट पर रिएक्‍शन देते हुए कहा, 'आज मैंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि मुम्बई और महाराष्ट्र की तुलना पा‍क अधिकृत कश्‍मीर (POK) से करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

मुंबई पर कमेंट को लेकर शिवसेना MLA सरनाइक ने कंगना रनौत और केंद्र सरकार पर साधा निशाना..
मुंबई पर अपने कमेंट को लेकर कंगना रनौत आलोचकों के निशाने पर हैं
मुंबई:

Anger on Kangana Ranaut comment: बॉलीवुड एक्‍टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुंबई को लेकर किए गए कमेंट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना के इस कमेंट पर शिवसेना हमलावर बनी हुई है, राज्‍य के गृह मंत्री अनिल देशमुख की ओर से तीखी प्रतिक्रिेया सामने आ चुकी है. देशमुख ने कहा था कि शुक्रवार को कहा कि यदि कंगना यहां असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्‍हें यहां पर रुकने का कोई अधिकार नहीं है. देशमुख के इस बयान के बाद शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक (Pratap Sarnaik) ने भी सोमवार इस मसले पर टिप्‍पणी करते हुए कंगना पर कार्रवाई की मांग की.

कंगना को मिलेगी Y कैटेगरी सिक्योरिटी तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने दिया रिएक्शन

प्रताप सरनाइक ने कंगना के कमेंट पर रिएक्‍शन देते हुए कहा, 'आज मैंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि मुम्बई और महाराष्ट्र की तुलना पा‍क अधिकृत कश्‍मीर (POK) से करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगले 24 घंटों में इस पर इन्क्वायरी पूरी की जाएगी. उन्‍होंने कहा,'केंद्र सरकार का महाराष्ट्र पर कितना प्यार है..महिला आयोग को भी उत्तर प्रदेश, बिहार में होने वाले बलात्कार को नहीं दिखते हैं.. आज सुनने आया है कि कंगना को Y सिक्‍युरिटी दी गई है.. आज भी शायद इन्हें मुम्बई पुलिस पर भरोसा नहीं है.. हमारी पुलिस लगातार काम कर रहे हैं, कई कोरोना के वजह से मर गए हैं.. फिर भी इन्हें उनपर भरोसा नहीं है. अगर कल महाराष्ट्र सरकार दाऊद के खिलाफ बोलेगी तो केंद्र सरकार शायद दाऊद को भी सुरक्षा देगी, इन्हें महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रहना है.'

गौरतलब है कि कंगना अपने मुंबई वाले ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान पर जवाब देते हुए ट्वीट किया था. दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना  पर मुंबई पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुंबई वापस न लौटने की सलाह दी थी. इस पर कंगना रनौत ने कहा था कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रही है. इस कमेंट को लेकर कंगना की कई बॉलीवुड सितारों ने भी आलोचना की है.

कंगना रनौत के बयान पर राजनीति तेज़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com