मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन कर रहे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत कई बीजेपी नेताओं को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार होने वालों में बीजेपी नेताओं में एमपी बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह भी हैं. इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पर बीजेपी प्रदर्शन कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया.
बता दें कि प्रदेश में माफिया के ख़िलाफ़ मुहिम के नाम पर सरकार बीजेपी नेताओं पर दुर्भावनावश कार्रवाई का आरोप लगा रही है. जिसकी वजह से बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा किसान की कर्जमाफी नहीं होने और बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिलने को लेकर भी बीजेपी मध्यप्रदेश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. सरकार के वादाखिलाफी पर भी बीजेपी का प्रदर्शन लगातार जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं