विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
अमरनाथ यात्रा की फाइल फोटो
श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा इस बार भी आतंकियों के निशाने पर है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है, सारी सुरक्षा एजेंसियां हाई एलर्ट पर हैं। सरकार ने राज्य में अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया है। सुरक्षा एजेंसियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को कहा गया है कि वे इस मामले में सभी नियमों का पालन करें ताकि दो जुलाई से शुरू हो रही यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस निर्देश में कहा गया है कि इस संबंध में खुफिया एजेंसियों और एकीकृत मुख्यालय से मिले निर्देश और जानकारी को अन्य सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के साथ तुरंत साझा करना चाहिए और किसी संभावित घटना को रोकने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमरनाथ यात्रा, आतंकी हमला, हाई अलर्ट, Amarnath Pilgrims, Terrorist Attack, High Alert Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com