विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

उच्चतम न्यायालय ने यूनिटेक के निदेशकों को हाजिर होने को कहा

उच्चतम न्यायालय ने यूनिटेक के निदेशकों को हाजिर होने को कहा
नई दिल्‍ली: नोएडा और गुड़गांव में यूनिटेक के 41 प्रोजेक्ट से जुड़े मामले में खरीदारों को समय पर फ्लैट नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए यूनटेक के डायरेक्टरों को कोर्ट में पेश होने को कहा है. अगली सुनवाई 5 मई को होगी. मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील एमएल लाहोटी के मुताबिक नोएडा और गुड़गांव में करीब 41 प्रोजेक्ट हैं जिनमें हजारों फ्लैट हैं और खरीदारों ने करोड़-करोड़ के निवेश किए हैं लेकिन तीन साल में फ्लैट की डिलिवरी नहीं हुई, तब ये मामला कोर्ट के सामने आया है. इनमें बॉयर्स या तो फ्लैट चाहते हैं या फिर रिफंड चाहते हैं.

पिछली सुनवाई के दौरान बिल्डर कंपनी ने एक रोड मैप पेश करने की बात कही थी कि किस तरह से कितने दिनों में पोजेशन दिया जाएगा और रिफंड किस तरह से होगा. सोमवार को सुनवाई के दौरान इसके लिए बिल्डर कंपनी ने कुछ और वक्त मांगा तब कोर्ट ने नाराजगी जताई और यूनिटेक के तमाम डायरेक्टरों को पेश होने का निर्देश दिया है और कहा है कि इस मामले में पेशी से छूट नहीं दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, यूनिटेक, Unitech
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com