विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2019

जिग्नेश शाह को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी, दिवालिया कार्यवाही की इजाजत नहीं दी

जिग्नेश शाह की ला फिन फाइनेंशियल सर्विसेज के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की अनुमति देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

जिग्नेश शाह को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी, दिवालिया कार्यवाही की इजाजत नहीं दी
जग्नेश शाह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने जिग्नेश शाह की ला फिन फाइनेंशियल सर्विसेज के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की अनुमति देने से इनकार किया है. जिग्नेश शाह ने एनसीएलएटी के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. NCLT ने ला-फिन फाइनेंशियल सर्विसेज के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की अनुमति दी थी.

मई 2017 में ILFS फाइनेंशियल सर्विसेज ने NCLT में ला-फिन के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की कार्यवाही के लिए अर्जी दी थी. ILFS फाइनेंशियल सर्विसेज ने ला-फिन द्वारा 266 करोड़ के भुगतान में डिफ़ॉल्ट का दावा किया था. अगस्त 2018 में, एनसीएलटी मुंबई ने दिवालिया कार्यवाही को ला-फिन के खिलाफ शुरू करने की अनुमति दी.

जिग्नेश शाह समेत नौ अन्य के कंपनियों में निदेशक बनने पर रोक लगी 

इसके बाद जिग्नेश शाह ने एनसीएलटी के आदेश को चुनौती दी. एनसीएलएटी ने कहा कि आईएलएफएस द्वारा ला-फिन को पैसा दिया गया था, यह माना गया कि यह वित्तीय ऋण की प्रकृति में था. जनवरी 2019 में एनसीएलएटी ने माना कि ऋण और डिफ़ॉल्ट है, ला-फिन के खिलाफ दिवालिया होने की अनुमति दी जाती है.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर सियासी पतंगबाजी: अमित शाह ने लड़ाए पेंच तो जिग्नेश ने कसा प्रधानमंत्री पर तंज, लिखा- मोदी जी आपकी पतंग कटने वाली है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com