विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

आजम खां ने ताजमहल और संसद भवन को बताया गुलामी की निशानी

आजम खां ने ताजमहल और संसद भवन को बताया गुलामी की निशानी
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां (फाइल फोटो)
रामपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां का मानना है कि अंग्रेजों और मुगलों की हुकूमत में ताजमहल, राष्ट्रपति भवन और संसद भवन को बनाकर हुक्मरानों ने खजाने की बबार्दी की। खास बात तो यह है कि आजम ने ताजमहल सहित दोनों भवनों को गुलामी की निशानी करार दिया है।

आजम का कहना है कि देश में दासता की निशानी ताजमहल को तत्काल गिरा दिया जाना चाहिए, क्योंकि इन ऐतिहासिक इमारतों को देखकर गुलामी का अहसास होता है।

आईपीएन से बातचीत में मंत्री खां ने कहा, 'ताजमहल को गिराने में मैं सबसे आगे रहूंगा। अंग्रेजों और मुगलों की हुकूमत की छाप अभी भी आपके सामने है। जिस समय हमारे देश में लोगों के पास कुछ खाने को नहीं था, उस समय हुक्मरानों ने ताजमहल बनवाया। यह खजाने की बर्बादी थी।'

उन्होंने कहा कि सत्ता की गद्दियों पर बैठे लोग देश के खजाने का इस्तेमाल अपने हितों के लिए करते रहे, जो गलत था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, आजम खां, अंग्रेज, मुगल, ताजमहल, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, Parliament Building, President House, Azam Khan, Tajmahal, Mughal