विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

रविंद्र जडेजा ने जंगल के कानून को ताक पर रखा, गाड़ी से उतरकर शेर के साथ तस्‍वीरें खिंचवाई...

रविंद्र जडेजा ने जंगल के कानून को ताक पर रखा, गाड़ी से उतरकर शेर के साथ तस्‍वीरें खिंचवाई...
अहमदाबाद: जाने-माने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा फिर से नए विवाद में फंस गए हैं। दरअसल, रविंद्र जडेजा अपने परिवार के साथ बब्बर शेर को देखने गीर के जंगल पहुंचे थे। वहां जडेजा एशियाई शेर से रूबरू तो हुए मगर जडेजा ने जंगल के कानून को ताक पर रख सरेआम गाड़ी से नीचे उतरकर शेर के साथ तस्‍वीरें भी खींची।
 

वन विभाग का कानून गाड़ी से नीचे उतरकर शेर के साथ फोटो खींचने की इजाजत किसी को नहीं देता, इसलिए जडेजा ने सरेआम वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्‍लंघन किया। इस बारे में गुजरात वन विभाग के गीर अभ्यारण्य मुख्य वन संरक्षक (वाइल्ड लाइफ) डॉ. अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि रविंद्र जडेजा ने कानून और नियमों का उल्‍लंघन किया या नहीं, ये जानने के लिए इस मामले की जांच कराई जाएगी।
 

अभी आगे कुछ नहीं बताने की बात कहकर डॉ. सिं ने कहा कि सभी पहलुओं को देखा जाएगा और बाद में एक्शन लिया जाएगा। बारिश के मौसम में 15 जून से लेकर 16 अक्टूबर तक (चार महीने) गीर का जंगल प्रवासियों के लिए बंद कर दिया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविंद्र जडेजा, गीर अभ्यारण्य, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, शेर, Ravindra Jadeja, Gir Forest, Gir Lion Safari, Wildlife Protection Act, Lion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com