बलरामपुर:
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के कल्याणपुर गांव में गर्भवती महिला से कथित रूप से बलात्कार करने में विफल रहने पर दो बदमाशों ने उसकी आंखें फोड़ दीं। इस मामले में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को सामने आए इस मामले के तहत गत 25 मार्च की शाम को कल्याणपुर गांव में खेत से काम कर वापस लौट रही गर्भवती महिला से गांव के कुछ दबंग लोगों ने बलात्कार की कोशिश की थी। महिला द्वारा शोर मचाने और बलात्कार की कोशिश करने वालों में से एक को पकड़ लेने पर आरोपियों ने उसे मारा-पीटा और हंसिये से उसकी आंखें फोड़ दीं। उस औरत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। पीड़ित महिला के परिजन ने सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मुलाकात कर व्यथा सुनाई। कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देहात थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बलात्कार, गर्भवती, बलरामपुर, रेप