विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

जब लालू ने रामदेव के हाथों खाई चॉकलेट और चेहरे पर लगवाई गोल्ड क्रीम

जब लालू ने रामदेव के हाथों खाई चॉकलेट और चेहरे पर लगवाई गोल्ड क्रीम
लालू प्रसाद यादव को गोल्ड क्रीम लगाते हुए रामदेव...
नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने उनके दिल्ली निवास पर पहुंचे। रामदेव ने लालू यादव को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का न्योता दिया। उन्हें योग सिखाया और साथ ही पतंजलि के कई उत्पाद उन्हें भेंट किए।

यहां देखें वीडियो

गोल्ड क्रीम और चॉकलेट
रामदेव ने लालू के चेहरे पर गोल्ड क्रीम लगाई और एनर्जी चॉकलेट खिलाई। चॉकलेट खाने के बाद लालू ने कहा कि 'ये दांत में सटता (दांतों में चिपकती) भी नहीं है।' वे दूध और मलाई वाले साबुन का प्रचार भी करते दिखे। बाद में मीडिया से बात में लालू यादव ने रामदेव की तारीफ़ की और कहा कि रामदेव ने देश को योग सिखाया, लेकिन लोग उनसे जलते हैं। लालू ने पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल करने का वादा किया।

रामदेव की तारीफ की
लालू ने कहा कि रामदेव महाराज जी सिर्फ महाराज नहीं हैं। इन्होंने योग के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है और इसे लेकर दुनियाभर में जागरुकता लाए हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामदेव, लालू प्रसाद यादव, लालू ने खाई चॉकलेट, Lalu Prasad Yadav, Ramdev