विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

राजस्थान सरकार ने 40 उर्दू शिक्षकों का तबादला संस्कृत पढ़ाने के लिए किया

राजस्थान सरकार ने 40 उर्दू शिक्षकों का तबादला संस्कृत पढ़ाने के लिए किया
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
बूंदी (राजस्थान): राजस्थान सरकार ने करीब 40 उर्दू शिक्षकों का तबादला अपने स्कूलों में संस्कृत पढ़ाने के लिए कर दिया है। इसे लेकर सरकार की काफी आलोचना हो रही है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हालांकि, स्वीकार किया है कि तबादले गलती से हुए हैं और इसे जल्दी ही सुधार लिया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर 29 जून को जारी विज्ञप्ति के अनुसार द्वितीय श्रेणी के उर्दू शिक्षकों में से बूंदी में 11, झालावाड़ में 25 और बारन में छह शिक्षकों का तबादला अन्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत शिक्षकों के पद पर हो गया है।

माध्यमिक शिक्षा, कोटा के उपनिदेशक डीडी मुरारीलाल ने बताया, ऐसे स्कूल जहां उर्दू पढ़ने वाले कोई छात्र नहीं है, वहां से अतिरिक्त संख्या में मौजूद शिक्षकों को संस्कृत शिक्षकों के पदों पर भेजा गया है।

उन्होंने कहा, यह गलती से हुआ है और जल्दी ही इसे सुधार लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान सरकार, संस्कृत टीचर, उर्दू अध्यापक, Rajasthan Government, Sanskrit Teacher, Urdu Teacher
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com