नई दिल्ली:
पूर्व दूरसंचार मंत्री और 2-जी घोटाले के आरोपी ए राजा संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे। उन्हें मंगलवार को ही तिहाड़ जेल से जमानत मिली है।
उल्लेखनीय है कि राजा 15 माह बिताने के बाद मंगलवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए। उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत दी, लेकिन यह पाबंदी भी लगाई कि वह बिना अनुमति दूरसंचार विभाग और अपने गृह राज्य तमिलनाडु नहीं जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राजा 15 माह बिताने के बाद मंगलवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए। उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत दी, लेकिन यह पाबंदी भी लगाई कि वह बिना अनुमति दूरसंचार विभाग और अपने गृह राज्य तमिलनाडु नहीं जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं