विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

भारी बारिश से जूझ रहे तमिलनाडु को रजनीकांत समेत कई सितारों की मदद, दिए 50 लाख

भारी बारिश से जूझ रहे तमिलनाडु को रजनीकांत समेत कई सितारों की मदद, दिए 50 लाख
सुपरस्टार रजनीकांत (फाइल फोटो)
चेन्नई: भारी बारिश से जूझ रहे तमिलनाडु की मदद के लिए तमिल फिल्म इंडस्‍ट्री ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। इनमें पहला नाम है सुपरस्टार रजनीकांत का। रजनीकांत ने तमिलनाडु को मदद के तौर पर 10 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दान की यह राशि रजनीकांत के स्वामित्व वाले श्री राघवेंद्र पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए दी गई है। (चेन्‍नई निगम ने शहर के हर जोन के लिए इमरजेंसी नंबर जारी)

रजनीकांत के दामाद एक्टर धनुष ने भी पांच लाख रुपये दान के तौर पर दिए हैं। अभिनेता सूर्या और उनके भाई कार्ति ने बारिश से बेहाल तमिलनाडु को 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी है, जबकि अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी ने 10 लाख रुपये दान किए हैं।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में पिछले कुछ सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोगों की आजीविका पर संकट के बादल छा गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्‍नई में बारिश, रजनीकांत, मदद, Rain In Chennai, Rajinikanth, Help
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com