
कम दृश्यता के चलते हर साल कई ट्रेनों रद्द करना पड़ता है
ठंड का मौसम आते ही कोहरे के कारण देश में रेल यातायात प्रभावित होता है. कम दृश्यता के चलते हर साल कई ट्रेनों रद्द करना पड़ता है, वहीं कुछ ट्रेनों के फेरे कम कर दिए जाते है. कोहरे की समस्या आमतौर पर उत्तर और मध्य भारत में अधिक होती है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, ईस्ट वेस्टर्न रेलने ने कोहरे के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए 1 दिसंबर 2021 से कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के फेर भी कम किए गए हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें ट्रेन नंबर 11105 कोलकाता- झांसी (पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द), ट्रेन नंबर 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र (1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द), ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ (8 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द) , ट्रेन नंबर 15162 बनारस-मुजफ्फरपुर (1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द) प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें
Manager Job: NIRDPR Recruitment 2022: ट्रेनिंग मैनेजर पोस्ट के लिए आवेदन करें, मिलेगी 40 हजार सैलरी
ट्रेन में बैठे-बैठे गहरी नींद में सो गया शख्स, लगा झटका धड़ाम से गिरा नीचे, Video देख हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द
ट्रांसजेंडर पूजा शर्मा ने माधुरी दीक्षित के गाने पर किया ऐसा डांस, फैंस बोले-आपके आगे तो बड़े-बड़े कोरियोग्राफर्स भी फेल हैं