कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी सरकार के खिलाफ निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है. कोरोना टीकाकरण का मुद्दा हो या कोरोना महामारी पर नियंत्रण में कथित विफलता या फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी...राहुल ने हर समय सरकार को आड़े हाथ लिया है. राहुल ने शुक्रवार को भी एक ट्वीट किया, इसमें उन्होंने इशारों-इशारों में धारदार अंदाज में अपनी बात कही है. राहुल का यह ट्वीट किसके खिलाफ है, इसका अंदाजा लगाने में लोग जुटे हैं. वैसे माना जा रहा है है कि यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. वैसे कुछ लोग इस ट्वीट को हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए जितिन प्रसाद से जोड़कर भी देख रहे हैं. दरअसल, राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा-सच से, सवालों से, कार्टून से- वह सब से डरता है.'
'बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय' - वैक्सीनेशन को लेकर राहुल के ट्वीट पर स्मृति ईरानी का पलटवार
सच से
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2021
सवालों से
कार्टून से-
वह सब से डरता है।
गौरतलब है कि इससे पहले, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर भी तंज कस चुके हैं. उन्होंने इसे 'महंगाई का विकास' बताया था. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा. टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं.'
'जीते-जी तो हरगिज़ नहीं' - जितिन प्रसाद की तरह BJP में जाने को लेकर बोले कपिल सिब्बल
ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick Controversy) को लेकर उठे विवाद के मामले में भी उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया था. राहुल ने ट्वीट किया था, 'ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है- कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!' दरअसल ट्विटर ने कुछ दिन पहले देश के उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Venkaiah Naidu), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया था. किसी भी ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट की पुष्टि करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं