विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

राहुल गांधी आज से असम के दौरे पर, चुनावी प्रचार का बिगुल फूकेंगे

राहुल गांधी आज से असम के दौरे पर, चुनावी प्रचार का बिगुल फूकेंगे
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से असम के दौर पर हैं। राहुल गांधी आज से राज्य में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेंगे। दो दिन के दौरे के दौरान राहुल गांधी सोनितपुर और लखीमपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अपने इस दौरे में वह राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। पार्टी तीन बार के अपने सीएम तरुण गोगोई के चेहरे पर ही चुनाव मैदान में उतर रही है और उसने राज्य में किसी और दल से गठबंधन नहीं करने का भी फ़ैसला किया है।

वहीं बीजेपी की ओर से भी चुनाव प्रचार की शुरुआत की जा चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी खुद रैली कर वोटरों को रिझाने का काम कर चुके हैं। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, सोनितपुर, लखीमपुर, तरुण गोगोई, असम विधानसभा चुनाव, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Assam Visit, Assam Assembly Elections, Tarun Gogoi, Narendra Modi, नरेंद्र मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com