विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2020

NDTV की रिपोर्ट शेयर कर बोले राहुल गांधी, '...अब PM ने देश को इसी कुएं में धकेल दिया है'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएँ में धकेल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है.'

NDTV की रिपोर्ट शेयर कर बोले राहुल गांधी, '...अब PM ने देश को इसी कुएं में धकेल दिया है'
राहुल गांधी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसान आंदोलन (Farmers Protest) का समर्थन कर रहे हैं. वह लगातार ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कुछ देर पहले उन्होंने NDTV की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. वह रिपोर्ट बिहार के किसानों को उनकी फसल का MSP नहीं मिलने से जुड़ी थी. राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएँ में धकेल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है.'

राहुल गांधी ने इससे पहले एक ट्वीट करते हुए कहा था, 'काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा. मोदी सरकार, किसानों को जुमले देना बंद करें. बेईमानी-अत्याचार बंद करें. बातचीत का ढकोसला बंद करें. किसान-मज़दूर विरोधी तीनों काले क़ानून ख़त्म करें.'

बता दें कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. आज (शनिवार) उनके आंदोलन का 10वां दिन है. कांग्रेस किसानों का समर्थन कर रही है. राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर कहा, 'अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं और झूठ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है. ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर. जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.'

'आखिर प्रधानमंत्री का रुख क्या है', राहुल गांधी ने COVID-19 टीके को लेकर दागा सवाल

इतना ही नहीं, राहुल ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए देश की जनता से पूछा था, 'देश का किसान काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है. सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं- अन्नदाता किसान या PM के पूँजीपति मित्र?'

VIDEO: MSP नहीं मिलने से परेशान औरंगाबाद के किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com