विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2017

राहुल गांधी ने ओबामा से मुलाकात की, बोले- मिलना बहुत अच्छा रहा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात की.

राहुल गांधी ने ओबामा से मुलाकात की, बोले- मिलना बहुत अच्छा रहा
राहुल गांधी और बराक ओबामा एक साथ
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात की. बता दें कि बराक ओबामा दो दिन की भारत यात्रा पर हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उपयोगी बातचीत हुई. उनसे एक बार फिर मिलना बहुत अच्छा रहा.  यह भी पढ़ें - बराक ओबामा बोले- पीएम मोदी से कहा था, भारत को धार्मिक आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए

इससे पहले दिन में ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच यहां हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई थी. बता दें कि इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान बराक ओबामा ने कहा था कि उन्होंने एक बार पीएम मोदी से कहा था कि भारत को धार्मिक आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए.

VIDEO: राष्ट्रपति बराक ओबामा का विदाई भाषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com