विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2015

पुणे-बेंगलुरु सहित सात भारतीय शहरों में बढी सुपर रिच की संख्या

नई दिल्ली:

एक रिपोर्ट के अनुसार अति धनाढ्यों (सुपर रिच) हस्तियों की संख्या में बढोतरी के लिहाज से एशिया प्रशांत के 20 प्रमुख शहरों में सात भारतीय शहर भी शामिल हैं। इन भारतीय शहरों में मुंबई व दिल्ली भी हैं।

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की इस रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए दिसंबर 2014 को खत्म हुए दशक के लिए 20 शहरों की सूची में भारत का पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली व मुंबई शहर शामिल हैं। इस सूची में हो मिन्च सिटी, वियतनाम को पहले स्थान पर रखा गया है।

इस रिपोर्ट में मिलेनियर (एचएनडब्ल्यूआई) उस व्यक्ति को माना गया है, जिसकी शुद्ध आस्ति 10 लाख डॉलर या इससे अधिक है। जबकि मल्टी मिलेनियर श्रेणी के लिए शुद्ध संपत्ति कम से कम एक करोड़ डॉलर रखी गई है।

इसके अनुसार पुणे में सुपर रिच हस्तियों की संख्या दिसंबर 2004 में 60 थी, जो दिसंबर 2014 में 250 हो गई। यह 317 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है और इस संख्या में बढ़ोतरी के लिहाज से पुणे पहले स्थान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धनाढ्य, सुपर रिच, भारतीय शहर, मुंबई, दिल्ली, Pune, Hyderabad, Bangalore, Growth, Super-rich